October 15, 2025 8:29 am

सड़क मरम्मत के लिए सांसद ने जिलाधिकारी को दिया पत्र

सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) रावर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने शनिवार को जिलाधिकारी सोनभद्र बीएन सिंह को एक पत्र सौप कर जनहित में डीएमएफ निधि से सर्वाधिक खराब हो चुकी जनपद की तीन सड़क का निर्माण कार्य कराने की माँग की है। सांसद श्री खरवार ने जनपद में सबसे अधिक खराब सड़क का तत्काल मरम्मत के लिए अपने पत्र में बकरिहवा से बीजपुर तथा ऑडी अनपरा से शक्तिनगर और कोन से कचनवा तक के निर्माण कार्य के लिए डीएमएफ फ़ंड से जनहित में तत्काल मरम्मत का कार्य कराए जाने की माँग की है। गौरतलब हो कि सांसद छोटेलाल सिंह खरवार गुरुवार को जनपद दौरे के दौरान क्षेत्रीय भ्रमण पर बीजपुर भी आए थे यहाँ खूनी सड़क के नाम से चर्चित बकरिहवा बीजपुर सड़क पर आयेदिन हो रही दुर्घटना का हवाला देकर ग्राम प्रधानों सहित पूर्व जिला पंचायत सदस्य केदार यादव ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित एक ज्ञापन सौंप कर सांसद श्री खरवार से वर्तमान समय में गढ्ढे में तब्दील 25 किलो मीटर सड़क मरम्मत की माँग कि गयी थी। इसी ज्ञापन को गम्भीरता से लेते हुए सांसद श्री खरवार ने जिलाधिकारी को पत्र देकर कार्य कराने की माँग कि है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!