September 1, 2025 4:33 am

व्यापारियों ने शोक सभा का आयोजन रखा दो मिनट का मौन

राकेश गुप्ता (दुद्धी)

सोनभद्र-दुद्धी /तहसील मुख्यालय दुद्धी के प्रांगण में उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी के तत्वाधान में एक शोक सभा किया गया|
शोक सभा में सुरेश प्रसाद गुप्ता की पत्नी गीता देवी उम्र 65 वर्ष की आग की चपेट में आने से इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर B H U वाराणसी में 12 फरवरी 2024 को शाम 7:00 हुई मृत्यु की घटना का समाचार सुनकर व्यापारियों में शोक की लहर फैल गई| गीता देवी की जलने की घटना 27 जनवरी2024 को सुबह 7:00 बजे की थी घटना के पश्चात तत्काल उनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती किया गया जहां तत्काल डॉक्टर ने रेफर कर दिया था गीता देवी के परिवार के लोग उनको वाराणसी प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे परंतु कोई आराम न मिलने पर एक सप्ताह के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां जीवन और मृत्यु के बीच में संघर्ष करते हुए 12 फरवरी 2024 को शाम 7:00 बजे उनकी सांस थम गई 13 फरवरी को पोस्टमार्टम के पश्चात उनके परिवारजनो को शव दिया गया| बुधवार 14 फरवरी 2024 को परिवार के लोग कनहर घाट पर उनके पति ने मुखाग्नि दिया उनके दो लड़के दो लड़की है| उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने तहसील प्रांगण में 2 मिनट का मौन धरण कर ईश्वर से प्रार्थना किया कि इस दुख की घड़ी में परिवार जनों को दुख सहने की क्षमता और मृत आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें |अध्यक्ष अमरनाथ के अध्यक्षता में शोक सभा का कार्यक्रम संपन्न हुआ शोकसभा में मुख्य व्यापारी जसवंत सिंह मौर्य, अनूप कुमार उर्फ डायमंड,निरंजन ,मिथिलेश ,मनीष ,अजीत, शिव शंकर एडवोकेट ,सुमित सोनी ,राजा आदि दर्जनों व्यापारी शोक सभा में उपस्थित रहे|

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!