September 1, 2025 4:31 am

पुस्तक मेले के लेखक मंच पर हुआ दस पुस्तकों का विमोचन

विनोद गुप्त (बीजपुर)

सोनभद्र- बीजपुर/ 14 फरवरी विश्व पुस्तक मेला- 2024 प्रगति मैदान नई दिल्ली में लेखक मंच से वसंत पंचमी एवं महाप्राण निराला की जयंती के दिन हिंदी पब्लिकेशन से प्रकाशित दस पुस्तकों का विमोचन सम्पन्न हुआ। पुस्तकों का विमोचन मंचासीन अतिथि वरिष्ठ कवि व लेखक पं. अनित्य नारायण मिश्र राष्ट्रीय कवि वेद प्रकाश प्रजापति वरिष्ठ कवि व लेखक गोपाल राय रिटा. राजपत्रित अधिकारी, सूचना विभाग शिब्बू गाजीपुरी स्क्रिप्ट राइटर डॉ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव शिखर (वरिष्ठ साहित्यकार व लेखक ने किया। हिंदी साहित्य संस्थान के संयोजक – अमेरिका हेमंत कुमार ने सभी रचनाकारों और वक्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया व धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन चर्चित संचालक आनंद अमित ने किया।
विमोचित पुस्तकों में एक सृष्टि राज की ‘दर्पण में बचपन’ पुस्तक बच्चों के लिए सचित्र कहानियाँ का संग्रह है। आयुष्मती आयुष कृत ‘हँसती आँखों का गहना’, राधा गोयल कृत ‘ऊँची-नीची है डगरिया’, यतीश अकिंचन कृत ‘विषाण’, हरीश भारद्वाज कृत ‘हवा में’, अमरेंद्र पौत्स्यायन कृत ‘मखमली धूप में’ और रामराज राजस्थानी कृत ‘मैं तुम्हारा हूँ’ में विभिन्न विषयों पर लिखी गयी कविताएँ संग्रहित हैं। डॉ. मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’ कृत ‘राम कहानी’ में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की कहानी को 101 शीर्षकों में बाँटकर प्रस्तुत किया गया है। प्रेम टण्डन कृत ‘सुरीला बचपन’ पुस्तक में बच्चों के लिए कविताएँ संग्रहित हैं। जबकि इनकी दूसरी पुस्तक ‘मंथन’ वैचारिक लेखों का संग्रह है।
हाल नंबर दो में हिंदी एवं प्रांतीय भाषाओं से संबंधित प्रकाशकों के स्टाल लगाए गए थे, जिसमें विश्व पुस्तक मेले का आयोजन उक्त पुस्तक मेले में देश के विभिन्न प्रकाशनों द्वारा अपनी-अपनी सैकड़ों स्टालें लगाई गई थीं। हिंदी पुस्तक प्रकाशनों में प्रमुख रुप से नेशनल बुक ट्रस्ट, राजकमल प्रकाशन समूह, वाणी प्रकाशन, सेतु प्रकाशन समूह, प्रभात प्रकाशन, इकतारा, यश पब्लिकेशन, वाणी प्रकाशन समूह, गीता प्रेस गोरखपुर, प्रकाशन संस्थान, शांतिकुंज हरिद्वार, सामयिक प्रकाशन, हिंदी पब्लिकेशन-भदोही आदि स्टालों पर अत्यधिक पुस्तक प्रेमी देखे गए।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!