एक डीसीएम व एक कार से कुल 01 कुन्तल 10 किग्रा मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत गांजा रु0 11 लाख) बरामद-
सोनभद्र- आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यायल) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल दद्दन प्रसाद गोड़ के पर्यवेक्षण में थाना करमा व एसओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय शाम 17.30 बजे थाना करमा क्षेत्र के एस0पी0 फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प के पास से 01 अदद कार संख्या UP72BV6618 की डिग्गी में व एक अदद डीसीएम संख्य़ा- CG04LR1522 के डाला में सब्जियों के सड़े गले पत्तों के बीच छिपाकर उड़ीसा प्रान्त के सम्भलपुर से लोड करके रॉबर्ट्सगंज से मीरजापुर के रास्ते जौनपुर ले जा रहे 01 कुन्तल 10 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत गांजा रु0-11 लाख) के साथ 05 नफर अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0अ0सं0-24/2024 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Author: Pramod Gupta
Hello