September 1, 2025 4:34 am

अजीरेश्वर धाम जरहा में 8 मार्च को बजेगी शहनाई होगा मंगल गीत 11 जोड़े लेगें 7 फेरे

विनोद गुप्त (बीजपुर)

सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए वर कन्या पक्ष से अब तक सात जोड़े का हुआ रजिस्ट्रेशन

सोनभद्र- बीजपुर/ जरहा स्थित अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित आठ मार्च महाशिवरात्रि पर्व पर सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी करने के लिए अब तक सात जोड़ा वर कन्या के माता पिता ने पंजीकरण करा कर सामूहिक विवाह में भाग लेने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट कार्यालय से मिली जानकारी में बताया गया कि अभी और कई वर कन्या पक्ष की ओर से तेजी से रजिस्ट्रेशन कराने का प्रस्ताव आ रहा है।बताया गया कि महज एक पखवाड़े के भीतर विवाह के इच्छुक सात जोड़ी परिजनों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी के लिए पंजीकरण करा कर आवश्यक दस्ताबेज जमा कर अपनी तैयारी में लग गए हैं। बताते चले कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर समिति ट्रस्ट की ओर से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ग्यारह वर कन्या का सामूहिक विवाह सामाजिक रीति रिवाज के साथ धूमधाम से कराने का प्रस्ताव है इसमे नवविवाहित वर कन्या को ट्रस्ट की ओर से विवाह उपरांत प्रमाण पत्र के अलावा 11 हजार नगद सहित वस्त्र आदि गिफ्ट स्वरूप दिया जाएगा।ट्रस्ट के अध्यक्षक एंव न्यासकर्ता श्री राजेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि जिनका रजिस्ट्रेशन 28 फरवरी तक ट्रस्ट में हुआ रहेगा उन सभी वर कन्या जोड़े का विवाह सामूहिक विवाह सम्मेलन में ही कराया जाएगा। उन्हों ने कहा कि इच्छुक वर कन्या पक्ष अपने पुत्र पुत्रियों की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन जरहा में 8 मार्च को सम्पन्न करा कर सुखी एंव आर्थिक उन्नयन में भागीदार बन सकते हैं। इस पुनिति कार्य मे इच्छुक दानदाता भाई बंधु अथवा समाजसेवी अगर धन,वस्त्र,वस्तु,गिफ्ट,बर्तन अथवा विवाहित जोड़े को गृहस्थी के कार्य मे उपयोगी वस्तु वर कन्या को देना चाहते हैं तो अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट उनका हृदय से स्वागत करता है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!