September 1, 2025 3:50 am

ट्रांजिट शुल्क चोरी कर रेत परिवहन जारी यूपी सरकार के राजस्व को लगाया जा रहा चुना

 

बीजपुर(विनोद गुप्त) मध्यप्रदेश के शंकर ग्लोबल लिमिटेड करसुआ राजा रेत खदान से स्थानीय परियोजना के निर्माण कार्य मे लगी एक कम्पनी सहित आसपास के बिल्डिंग मटेरियल की दूकानों पर बगैर ट्रांजिट शुल्क जमा कराए रेत परिवहन के गोरखधंधे से यूपी सरकार को लाखों रुपए प्रतिदिन राजस्व की चोरी कराई जा रही है। सूत्रों पर विश्वास करें तो हाइवा पर रेत खदान से लगभग आठ सौ फीट का ऑनलाइन रायल्टी कटवा कर परिवहन कर्ता तेरह सौ फीट ओवर लोड बालू लेकर यूपी के रिहंद परियोजना सहित आसपास के मंडियों और तमाम बिल्डिंग मटेरियल की दूकानों में खपा रहे है। खदान संचालक द्वारा हाइवा पर गंतब्य तक के लिए केवल रॉयल्टी छोड़ के कुछ नही दिया जाता जब कि गैर प्रान्त से यूपी में खनिज संपदा लाने के लिए यूपी इंटर स्टेट ट्रांजिट पास की रसीद लेकर चलना आवश्यक है लेकिन कुछ धंधेबाजों की सेटिंग गेटिंग से ट्रांजिट रसीद न कटवा कर सीधे उत्तर प्रदेश सरकार को लाखों रुपए प्रतिदिन चपत लगाने का काम खदान संचालक और परिवहन कर्ता तथा एक दो रेत सप्लायर द्वारा किया जा रहा है।जानकारों की माने तो एमपी के विभिन्न रेत खदान से यूपी के बीजपुर क्षेत्र सहित स्थानीय परियोजना के चिमनी निर्माण एवं अन्य सिविल कार्य में सैकड़ो हाइवा बालू ऐसे ही मानक के विपरीत घनफिट में लोडिंग कुछ और रायल्टी में घनफिट कुछ और पर पहुचाया जा रहा है जो पूर्ण रूप से रेत कारोबार के धंधे में अबैध है। जानकार बताते हैं कि गैर प्रान्त से यूपी में रेत परिवहन के लिए यूपी इंटर स्टेट ट्रांजिट पास शुल्क ऑनलाइन जमा किए बगैर रेत परिवहन कानून अबैध एवं काला कारोबार माना जाता है बावजूद धंधा किसके इशारे पर संचालित कराया जा रहा है कोई बताने के लिए तैयार नही है। गौरतलब हो कि बैढन बीजपुर सड़क मार्ग पर यूपी सरकार का कहीं भी खनिज चेक पोस्ट न होने का फायदा उठा कर धंधेबाज सरकार के राजस्व की चोरी कर रेत के खेल में रातोरात मालामाल हो रहे हैं। इसबाबत खनिज अधिकारी सिंगरौली बैढन एके राय ने कहा हमको जानकारी नही थी सूचना है तो जाँच कराई जाएगी।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!