सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) बकरिहवा बीजपुर सड़क मार्ग पर नेमना गाँव के पास कम्पोजिट बिद्यालय के सामने एक बड़ा गढ्ढा बन गया है उसी गढ्ढे से होकर वाहनों के गुजरने से बिद्यालय आने जाने वाले बच्चों पर पहिये से उछल कर पड़ रहा कीचड़ युक्त पानी में सराबोर हो रहे बच्चे फजीहत झेलने को मजबूर हैं। जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग बकरिहवा से बीजपुर तक गढ्ढा भरने की रस्म अदायगी कर अपने दायित्वों की इतिश्री कर लिया है।बावजूद अभी भी 25 किलो मीटर की सड़क में बने बड़े बड़े गढ्ढे विभागीय अधिकारियों के चश्मे से नही दिखाई दिए। यही कारण है कि सड़क किनारे संचालित परिषदीय बिद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे कीचड़ युक्त पानी के कारण फजीहत झेल रहे हैं और विभागीय अधिकारी एसी रूम में बैठ के मुस्कुरा रहे हैं।25 किलो मीटर की यह गढ्ढा युक्त सड़क कब तक गढ्ढा मुक्त होगी अधिकारी चुप्पी साध लेते हैं। आयेदिन गढ्ढे में दुपहिया वाहन चालक गिर के चोटिल हो रहे हैं तो अब तक दर्जनों की मौत हो चुकी है। लेकिन सरकार और जिला प्रशासन तथा जन प्रतिनिधि मौन है। जेई पीडब्ल्यूडी विनोद भारती ने कहा स्कूल के पास का गढ्ढा तत्काल भरवाया जाएगा।

Author: Pramod Gupta
Hello