सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के पइका मोड़ पर गुरुवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बेलदहा गांव निवासी बहादुर यादव 40 वर्ष पुत्र चांद बिहारी यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बहादुर यादव बुधवार शाम घर से बाइक लेकर भैंस खरीदने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे उनका शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां शव देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 230