+भीसूर निवासी मृतक शंभू खरवार के परिजनो को दी सांत्वना ,बच्चो से की मुलाकात
* सुंदरी निवासी गुमशुदा विकलेश के माता पिता को दिया आश्वासन
दुद्धी/सोनभद्र: उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उपाध्यक्ष एसटी एससी आयोग जीत सिंह खरवार ने बुधवार को कनहर सिंचाई परियोजना के विस्थापितों के साथ फील्ड हॉस्टल पर रूबरू हुए और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।समस्याओं के बाबत विस्थापित नेता ईश्वर प्रसाद निराला, फनेश्वर प्रसाद ,राम अधार आदि ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि डूब क्षेत्र जो लोग पुनर्वास कालोनी में निवास कर रहे है उनके बच्चों का जाति/आय और निवास प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है,जिससे उनके दाखिले स्कूलों में प्रभावित हो रहे है।पुनर्वास कालोनी में खुली नालियों को ढकने सहित सामुदायिक शौचालय बनवाने विद्युतिकरण आदि समस्याओं को बताया।बताया कि डूब क्षेत्र के लोगो का पुनः सर्वे कराकर छुटे विस्थापितों का नाम जोड़ने और शेष विस्थापितों को पैकेज वितरित करने को कहा।समस्याओं के सुनने के उपरांत राज्य मंत्री ने शीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वाशन दिया।यही उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने कहा कि पुनर्वास कालोनी में रह रहे लोगों का सर्वे हो चुका है शासन से निर्देश उपरांत उनका जाति सहित अन्य प्रमाण पत्र बनने लगेंगे फिलहाल उनकी दिक्कतों को देखते हुए स्पेशल कोटे से जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे जिसके लिए क्षेत्रीय लेखपालों को निर्देशित किया जाएगा। इस दौरान आयोग के उपाध्यक्ष और निवर्तमान भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह करीब एक वर्ष पूर्व गायब हुए युवक विकलेश के परिजनो से उनके आवास पर मुलाकात कर ढाढस बांधते हुए शीघ्र पुलिस से मामले को खुलासा करने का आश्वाशन दिया इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार से कहा कि मामले की विवेचना में एससी /एसटी एक्ट जोड़ कर मामले का शीघ्र पटाक्षेप करे।साथ ही शंभू खरवार के परिजनो से भी मुलाकात कर ढाढस दिया।इस दौरान कनहर परियोजना के अधीक्षण अभियंता एस एन पांडेय अधिशासी अभियंता विनोद कुमार नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन मनोज सिंह सुरेंद्र अग्रहरि,दीपक शाह,बीरेंद्र कुमार सहायक अभियंता संजय गुप्ता,इंद्रमणि पाल,सुनील यादव,प्रमोद गुप्ता सत्यवान,नंदलाल यादव,दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
