दुद्धी/सोनभद्र:हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत स्थित शिवाजी तालाब पर पूर्व विधानसभा प्रत्यासी श्रवण सिंह गोंड़ व नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुद्धी शिवाजी तालाब के घाटो पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान श्रवण गोंड़ ने कहा ‘हर घर तिरंगा, हर नगर गांव में स्वच्छता’.अर्थात, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग…यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति हमारा प्रण है। तिरंगा हमारी आन, बान, शान है और स्वच्छता हमारे संस्कार, हमारी सभ्यता और हमारे भविष्य की पहचान है।नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा गांव हो या शहर, पंचायत हो या नगर निकाय आजादी का यह पर्व हम सबको एक सूत्र में पिरोता है। हम सबकी जिम्मेदारी एक है। राष्ट्रभक्ति के साथ स्वच्छ, सुंदर और सशक्त भारत का निर्माण.मुझे विश्वास है कि हम अपने-अपने पंचायत सचिवालय, नगर निकाय कार्यालय, घरों, सार्वजनिक भवनों और संस्थानों में तिरंगा लहराएंगे और आसपास की स्वच्छता को अपना व्यक्तिगत दायित्व मानते हुए सुनिश्चित करेंगे।वही कार्यक्रम संयोजक मनीष जायसवाल मण्डल अध्यक्ष दीपक शाह ने बतलाया संगठन के निर्देश पर आज स्वच्छता अभियान तथा आज से ही हर घर तिरंगा लगाने का कार्य हमारे कार्यकर्ता करेंगे आइए, हम सब मिलकर इस स्वतंत्रता दिवस को सचमुच एक जन अभियान बना दें.इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू सुमित सोनी कार्यक्रम शक्तिकेन्द्र प्रभारी संजू तिवारी पूर्व मण्डल मंत्री गोरखनाथ मण्डल महामंत्री अंशुमान प्रेमनारायण मोनू सिंह भाजयुमो अध्यक्ष अजय चन्द्रवँशी बूथ अध्यक्ष विकास सोनी अवधेश आनंद अग्रहरी उपस्थित रहें।
