सोनभद्र। चोपन मण्डल के ग्राम सलखन में भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद स्मारक के समक्ष स्वच्छता अभियान चलाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें तिरंगा भेंट किया और सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष ने 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सलखन स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य नई पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से परिचित कराना है। “आज हम जिनकी बदौलत आजाद हवा में सांस ले रहे हैं, उन वीरों के परिवारों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है,” उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवनाथ प्रसाद (पुत्र श्री दुखन्ती राम, ग्राम सलखन) के साहस को याद किया, जिन्हें 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अंग्रेजों ने एक वर्ष की कड़ी कैद और 200 रुपये के जुर्माने की सजा दी थी। उनके साथियों शंकर गोंड और भागवत दुबे को भी यातनाएं दी गईं, लेकिन इन वीरों ने कभी हार नहीं मानी और “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ संघर्ष जारी रखा। अंततः 15 अगस्त 1947 को देश स्वतंत्र हुआ। जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए सेनानियों एवं शहीद परिवारों के सम्मान अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि इन वीरों ने न केवल देश को स्वतंत्र कराया, बल्कि सोनभद्र को भी इतिहास में अमर कर दिया।
युवाओं से उन्होंने आह्वान किया कि ऐसे वीरों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता और अस्मिता की रक्षा में सदैव एकजुट रहें तथा स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाएं। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के साथ चोपन मण्डल अध्यक्ष संजय केशरी, प्रदीप अग्रवाल, सत्येन्द्र आर्य, विकास चौधरी, हिमांशू परदेशी, सोनू सिंह, संतोस जायसवाल, राजेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, शंकर गोंड़, अरविन्द सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello