आगामी त्योहारों की सुरक्षा हेतु क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा एलर्ट
सोनभद्र/सदर क्षेत्राधिकार रणधीर कुमार मिश्रा ने आगामी स्वतंत्रता दिवस,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व पर शांति,सौहार्द और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश-बिहार बार्डर सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान के दौरान सीमावर्ती बाडर बैरियरों, मुख्य मार्गों,अंतरराज्यीय बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशन, बाजार क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल ने एक-एक वाहन और व्यक्ति की बारीकी से जांच की चेकिंग के दौरान पुलिस ने लोगों से सीधे संवाद कर उन्हें त्योहार के दौरान सतर्क, सावधान और अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा ने शख्स निर्देश देते हुए अभियान चलाकर संदेश दिए
