सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) थाना क्षेत्र के बाजार स्थिति मोटर गैराज के पास बजरंग एंड कम्पनी द्वारा एक महीने के लिए लगाया गया मीना बाजार अबैध बिजली से रौशन किया गया है।मीना बाजार में लगाया गया झूला चर्खी ब्रेक डांस सहित तमाम मौज मस्ती के उपकरण एनटीपीसी रिहंद के बिजली से अबैधनिक तरीके से संचालित किया जा रहा है।दिखावा के लिए मौके पर जनरेटर सेट तो लगाया गया है लेकिन वह महज सफेद हाथी का दाँत बना हुआ है। सूत्रों पर भरोसा करें तो मानक के विपरीत मेले में शाम को उमड़ रही ग्रामीणों और बच्चों महिलाओं की भीड़ भाड़ को सुरक्षा के प्रति कोई भी समुचित प्रबंध संचालक द्वारा नही किया गया है। अग्नि समन बिभाग से लिए गए एनओसी प्रमाण पत्र महज कागजी कोरम बताया जा रहा है तो सम्बन्धितों की मिली भगत से बरसात में दलदली मिट्टी में खड़ा किए गए झूला चर्खी व अन्य खेल उपकरण कभी भी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकते है। मीना बाजार में आने जाने के लिए बनाए गए महज एक गेट सुरक्षा मानक को मुँह चिढ़ा रहा है।
भीड़ भाड़ के लिहाज से इस तरह के मेले का आयोजन में और कौन कौन से लाइसेंस की जरूरत पड़ती है यह तो पता नही है लेकिन अगर समय रहते सम्बन्धित जिला प्रशासन इसकी जाँच पड़ताल कर कार्रवाई नही करता है तो भविष्य में किसी प्रकार के हादसे के बाद केवल हाथ मलने के अलावा कोई विकल्प नही बचेगा। बिजली सम्बन्धित जानकारी के लिए एनटीपीसी उप प्रबंधक मानव संसाधन को फोन किया गया लेकिन उन्हों ने फोन नही उठाया जिसके कारण प्रबन्धन का पक्ष नही मिला। इधर पूर्वांचल बिधुत बितरण निगम के हवाले से मिली जानकारी पर गौर करें तो बाजार में यूपीपीएल का कोई कनेक्शन नही है।

Author: Pramod Gupta
Hello