सोनभद्र। विंढमगंज (सुमन गुप्ता) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलैयाडीह में बीते एक वर्ष से अधिक समय से सोलर पैनल खराब पड़ा है, जिससे मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती के दौरान अस्पताल पूरी तरह अंधेरे में डूब जाता है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। सबसे अधिक समस्या प्रसव इकाई में सामने आ रही है, जहां बिजली न होने की स्थिति में स्टाफ को मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में डिलीवरी करानी पड़ रही है। महिला स्वास्थ्यकर्मी कुंती देवी ने बताया, बिजली का कोई भरोसा नहीं है, कभी भी कट जाती है। मजबूरी में मोबाइल की टॉर्च जलाकर प्रसव कराना पड़ता है। पहले सोलर से पूरा अस्पताल रोशन रहता था।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि सोलर पैनल की मरम्मत को लेकर उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को पत्र भेजे हैं। जिलाधिकारी द्वारा भी निर्देश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय इंजीनियर की जांच में सोलर पैनल के जलने की पुष्टि हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ जीवनरक्षक दवाएं 24 घंटे रेफ्रिजरेटर में रखने की आवश्यकता होती है, लेकिन बिजली की कमी के कारण उनका सुरक्षित भंडारण संभव नहीं हो पा रहा है। पहले सोलर सिस्टम की वजह से सब ठीक चलता था, अब स्थिति चिंताजनक है। एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद विभाग और कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण अब तक सोलर पैनल की मरम्मत नहीं हो पाई है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए संबंधित विभाग से मांग की है कि सोलर पैनल की तत्काल मरम्मत कर स्वास्थ्य सेवाएं बहाल की जाएं।

Author: Pramod Gupta
Hello