– पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान
सोनभद्र। बभनी (नरेश गुप्ता) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बभनी थाना पुलिस ने पांच अभियुक्तों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बभनी कमलेश पाल द्वारा की गई। पुलिस ने इन अभियुक्तों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170/126/135 के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई में हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, यह अभियान जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और संभावित अपराधों की रोकथाम के लिए निरंतर जारी रहेगा।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 241