सोनभद्र (दुद्धी) उपजिलाधिकारी निखिल यादव एवं ड्रग इंस्पेक्टर राजेश मौर्या की संयुक्त टीम ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के समीप संचालित ड्रग सेंटर एवं आसपास के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। लगभग आधे घंटे तक चली जांच के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं, जिसके चलते संचालकों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। जांच शुरू होते ही मेडिकल स्टोर संचालकों और कर्मचारियों में अफरा- तफरी का माहौल बन गया। सोनू मेडिकल, ज्योति मेडिकल सहित सीएचसी परिसर के आसपास स्थित अन्य मेडिकल दुकानों की भी गहन जांच की गई। अधिकारियों की टीम के पहुंचते ही कई अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों के संचालक शटर गिराकर मौके से फरार हो गए। एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि जांच के दौरान कई खामियां पाई गई हैं, जिनमें से कुछ पर तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए हैं, वहीं गंभीर खामियों को लेकर संबंधित विभाग को कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई देखने को मिलेगी।

Author: Pramod Gupta
Hello