– ग्राम प्रधान की मनमानी से ग्रामीणों में भारी असंतोष, प्रशासन बना मौन दर्शक
सोनभद्र (शाहगंज) विकास खंड घोरावल अंतर्गत ग्राम पंचायत ओड़हथा में जनसमस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, लेकिन जिम्मेदार ग्राम प्रधान की उदासीनता और मनमानी रवैये के कारण इन समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इससे ग्रामीणों में गहरा असंतोष व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गांव में हैंडपंपों की मरम्मत, प्लेटफॉर्म निर्माण, खड़ंजा व्यवस्था, नाली निर्माण, जलनिकासी, साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं बदहाल पड़ी हैं। इतना ही नहीं, अब तक एक भी खुली बैठक का आयोजन नहीं किया गया, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो गत दो वर्षों से दर्जनों श्रमिकों की लाखों रुपये की मजदूरी बकाया है। वहीं, आवास योजनाओं सहित अन्य कार्यों में भी भारी अनियमितता और खानापूरी की गई है। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से शिकायतें कीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन की चुप्पी और लापरवाही से जनता में निराशा और आक्रोश का माहौल है। बुद्धिजीवी वर्ग और ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे प्रशासनिक अधिकारियों का घेराव करने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसी स्थिति के लिए ग्राम प्रधान के साथ-साथ अनदेखी करने वाले संबंधित अधिकारी भी बराबर के जिम्मेदार हैं।

Author: Pramod Gupta
Hello