July 27, 2025 2:25 pm

अधिवक्ताओं की शिकायत पर जांच टीम ने जुटाए साक्ष्य, शासन को भेजेंगे रिपोर्ट

सोनभद्र (दुद्धी) 5 जून 2025 को संयुक्त बार संघ के तत्वाधान में उप निबंधन कार्यालय(रजिस्ट्री ऑफिस ) में व्याप्त अनियमितता को लेकर एक बैठक की गई थी,इसी क्रम में अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री न कराने का निर्णय लिया था।इस दौरान आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कई बार प्रदर्शन किया और संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए 9 जून को जिलाधिकारी से और 16 जून को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, अध्यक्ष बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यु और प्रिंसिपल सेक्रेटरी फाइनेंस, सेक्रेटरी स्टैंप एण्ड रजिस्ट्रेशन से मिलकर समस्याओं के बारे लिखित शिकायती पत्र दिया था और आश्वासन उपरांत 19 जून से अधिवक्ताओं ने उप निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री शुरू करने का निर्णय लिया था

मामले की गंभीरता देखते हुए करीब एक महीने बाद जाँच अधिकारी सहायक महानिरीक्षक अर्जुन श्रीवास्तव शनिवार को रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे और व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोपों के बाबत दोनों पक्षों से उनके पक्ष जाने।टीम ने अधिवक्ताओं से निबंधन कार्यालय की गतिविधियों एवं कार्यशैली को लेकर बातचीत की तो अधिवक्ताओं ने बताया कि रजिस्ट्री ऑफिस में प्राइवेट व्यक्तियों को बैठाकर मनमानी वशुली करायी जाती हैं, वहीं प्रत्येक रजिस्ट्री पर अलग से चढ़ावा लिया जाता हैं और जो अधिवक्ता चढ़ावा नही देता हैं उसे कोई न कोई कमी दिखाकर परेशान किया जाता हैं।इसके अलावा बंधक भूमि कि रजिस्ट्री भी पैसे लेकर की जाती हैं और जो अधिवक्ता सुविधा शुल्क नही देते उनका बैनामा बंधक बताकर वापस कर दिया जाता हैं जबकि दर्जनों ऐसे बैनामा हुए हैं जिनका रिकार्ड भी मौजूद हैं, जिसमें कई बैनामा अभी भी तहसील में खारीच -दाखिल के लिए पड़ी हुई हैं।

जाँच अधिकारी सहायक महानिरीक्षक अर्जुन श्रीवास्तव ने बताया कि अधिवक्ताओं कि शिकायत पर शासन ने जाँच हेतु मुझें भेजा हैं, यहां पर आकर दोनों पक्षो की बात हमने सुनी तथा साक्ष्य भी लिए हैं। अधिवक्ताओं से मिलकर सभी शिकायतों को विन्दुवार नोट कर लिया गया।एक -दो दिनों में जाँच रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। इस मौके पर उप निबंधन अधिकारी पुष्पराज श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक श्यामधर यादव एवं दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, विष्णुकांत तिवारी, सत्यनारायण यादव,जवाहर लाल सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहें।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!