सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) रॉबर्ट्सगंज स्थित खादी ग्रामोद्योग कार्यालय पर शनिवार को उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित टूल-किट्स वितरण योजनान्तर्गत आधुनिक पॉपकार्न मेंकिंग मशीन व दोना मेकिंग वितरण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया। वर्ष 2025-26 के लक्ष्य के सापेक्ष टूलकित वितरण हेतु अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गये थे।
कुल 57 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। साक्षात्कार के दौरान दोना मेकिंग मशीन एवं आधुनिक पापकार्न मेकिंग मशीन हेतु अलग अलग साक्षात्कार किया गया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम त्रिपाठी ने बताया की शनिवार को गठित कमेटी के माध्यम से परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर अमितेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रावर्ट्सगंज परिसर उपस्थित कुल 44 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया।
साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा संलग्न प्रपत्रों की जांच भी की गई। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित टूल किट्स वितरण योजना अंतर्गत आधुनिक पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन व दोना मेकिंग मशीन वितरण किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध हो सके। जो भी अभ्यर्थी आज उपस्थित है उनका साक्षात्कार किया गया और चयन की सूची जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

Author: Pramod Gupta
Hello