July 27, 2025 2:32 pm

चोरी की घटना का हुआ खुलासा 3 चोर गिरफ्तार, 2 बाल आपराधिक अभिरक्षा में

सोनभद्र। जनपद में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण व शीघ्र अनावरण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चोपन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने चोरी की एक बड़ी घटना का सफल अनावरण करते हुए 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जबकि 2 बाल आपराधिक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। 5 अदद चोरी की बैटरियां, एक सीज की गई स्कूटी, तथा एक मोटरसाइकिल (TVS स्पोर्ट) बरामद की है।पकड़े गए अभियुक्तों को मुकदमा अपराध संख्या 249/25, धारा 317(2), 317(4) बीएनएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेज दिया गया।सोनू वाल्मिकी पुत्र: स्व. विरम वाल्मीकि निवासी सेक्टर-4 थाना ओबरा उम्र लगभग 24 वर्ष, शाहिद अंसारी पुत्र: स्व. शमीम मोहम्मद अंसारी निवासी ग्राम पगिया थाना करमा हालपता साबिर का मकान, सुदामा पाठक, थाना ओबरा उम्र लगभग 21 वर्ष, गौरव कुमार पुत्र शिवराम गुप्ता निवासी दुर्गागंज बाजार थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ उम्र लगभग 23 वर्ष, दो बाल आपराधिक नाम गोपनीय रखते हुए पुलिस अभिरक्षा में लिए गए। इस कार्रवाई से पुलिस ने न केवल चोरी की एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश किया, बल्कि क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर भी प्रभावी अंकुश लगाने का प्रयास किया है। प्रशासन ने टीम की तत्परता की सराहना की है और जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। गिरफ्तार करने वाली पुलिस उपनिरीक्षक आशीष पटेल चौकी प्रभारी डाला थाना चोपन, हेड कांस्टेबल सीताराम यादव चौकी डाला, कांस्टेबल ओमप्रकाश चौकी डाला

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!