सोनभद्र (रामगढ़) आगामी श्रावण मास जलाभिषेक को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना रामपुर बरकोनिया परिसर में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा ने की, जो पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में हुई। बैठक में विजयगढ़ दुर्ग कांवरिया समिति, स्वामी ध्यानानंद गिरी महाराज, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में श्रावण मास के दौरान कांवर यात्रा एवं देवघर जलाभिषेक के लिए निकलने वाले श्रद्धालुओं को पूर्ण सुरक्षा, सुविधा और सहयोग दिए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई। क्षेत्राधिकारी रणधीर कुमार मिश्रा ने कहा श्रावण मास हमारे लिए श्रद्धा और सुरक्षा दोनों का विषय है। हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी श्रद्धालु असुविधा का शिकार न हो। सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि यात्रा मार्ग, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, सफाई एवं सुरक्षा के सभी प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि यदि कोई समस्या दिखती है तो तुरंत प्रशासन को अवगत कराएं। श्री मिश्रा ने बताया कि विजयगढ़ दुर्ग किला से लेकर सीढ़ियों तक का मार्ग रोशनी से जगमगाया जा चुका है, और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा सके। क्षेत्राधिकारी ने स्वयं क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते हुए तैयारियों का निरीक्षण किया और मौके पर कांवरियों से संवाद भी किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शासन और प्रशासन दोनों स्तरों पर पूरी मुस्तैदी से काम किया जा रहा है।

Author: Pramod Gupta
Hello