July 27, 2025 2:34 pm

भाजपा ने कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित, वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जय मां भगवती महाविद्यालय प्रांगण में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्प अर्पण कर किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, सदर विधायक भूपेश चौबे एवं नगर पालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद भी मंचासीन रहे। संगोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने की, समारोह में पूर्व सैनिकों कैप्टन वी.के. मिश्रा, लांस नायक रामश्रृंगार, हवलदार के.के. गिरी, सूबेदार मानिकचंद्र, सिपाही धर्मवीर सिंह और सदानंद यादव को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने अपने भावुक संबोधन में कहा 26 जुलाई का यह दिन भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है। 1999 में कारगिल की दुर्गम चोटियों पर भारतीय सेना ने अद्भुत साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों को पीछे हटने पर मजबूर किया और तिरंगे की शान को फिर से स्थापित किया। कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, राइफलमैन संजय कुमार और ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव जैसे शूरवीरों की शहादत हमें हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने कहा कि यह दिवस वीरों की स्मृति को नमन करने और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करने का दिन है। भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कहा कि हमें उन वीरों पर गर्व है जो हमारी सुरक्षा के लिए दिन-रात सीमाओं पर तैनात रहते हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि स्वरूप देशभक्ति के मूल्यों को आत्मसात करें। सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा हमारे वीर जवान सीमाओं की सुरक्षा का जुनून लेकर सेना में भर्ती होते हैं। कारगिल युद्ध में उन्होंने विषम परिस्थितियों में जो बलिदान दिया, वह अमर रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सदैव सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर अनुसूचित आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, नगर पालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में नागेश्वर देव पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, अजीत चौबे, प्रबंधक अखिलेश मिश्रा, कृष्णमुरारी गुप्ता, संतोष शुक्ला, रामबली मौर्य, मीनू चौबे, प्रमिला जायसवाल, किरण त्रिपाठी, बलराम सोनी, अतुल पांडेय, शंभू नारायण सिंह, अनिल सिंह, मंजू गिरी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!