बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ ने २०२४-२५ में बिभिन्न खेल के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कुल १५६ पदक जीतकर एक नया रिकार्ड बनाया।यह उत्कृष्ट प्रदर्शन बल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा पदक आंकड़ा है।यह उपलब्धि अंतर राष्ट्रीय और अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिताओं में सीआईएसएफ ने एथलीटों के शानदार प्रदर्शन का परिणाम है।हाल ही में अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित विश्व पुलिस एवं अग्नि शमन खेल २०२५ मे खिलाड़ियों ने ६६ पदक जीतकर देश की झोली में शानदार गौरव जोड़ा था।इस उपलब्धि पर सीआईएसएफ बल महानिदेशक ने खिलाड़ियों को नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में सम्मानित किया तथा खेल को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं साथ ही खेल निधि में छह गुना वृद्धि कर ३०० दिनों का विशेष आहार भत्ता सुविधा जनक यात्रा भत्ता नए जिम अत्याधुनिक उपकरण खिलाड़ियों के निगरानी हेतु विशेष अधिकारी की तैनाती जैसे कदम उठाए हैं।सीआईएसएफ ने बल में ४३३ खिलाड़ियों की सबसे बड़ी खेल भर्ती प्रक्रिया शुरू की है जिसमें २२६ महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं।यह चयन प्रक्रिया देश के १४ स्थानों पर चल रही है जिसमें देशभर के १२,००० से अधिक आवेदकों ने हिस्सा लिया है और अब ओलंपिक स्तर की तैयारी के लिए उच्च प्रदर्शन के लिए एथलीटों को विदेशो में प्रशिक्षण विशेष कोचिंग और सहायक स्टाफ की सुविधा भी देने की घोषणा की गयी है।उच्चाधिकारी के इस आदेश से खेल में शामिल बल के भीतर खेल प्रतिभा में निखार आ रहा है बल्कि देश और विदेश में खेल मान चित्र पर सुरक्षा बल नई पहचान बनाने की दिशा में अग्रसर है।
