दुद्धी, सोनभद्र। रजखड़ थाना स्थित कोतवाली परिसर के बाहर वाहन चेकिंग अभियान के तहत हाथी नाला से दुद्धी की ओर गिट्टी लेकर जा रही हाइवा ट्रक संख्या Jh14L0097 को रोक कर ट्रक पर लदे गिट्टी से संबंधित प्रपत्रों की मांग किया तो चालक के द्वारा कोई भी वैध प्रपत्र मौके पर नहीं दिखाए गए जिससे उक्त वाहन को चालक सहित कब्जे में लेते हुए कोतवाली में खड़ा कर दिया गया। प्रभारी निरिक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया उपजिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत गिट्टी लोड एक हाईवे ट्रक को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है जिसके पास कोई भी वैध प्रपत्र मौके पर मौजूद नहीं मिला।इसलिए हाइवा को कब्जे में लेते हुए खनिज विभाग को सूचना दे दी गई है एवं आगे की कार्रवाई प्रचलित है।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 119