दुद्धी/सोनभद्र:राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 1.0 एवं 2.0 संस्करण पर ग्राम पंचायती स्तरीय ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन ब्लाक सभागार में शुक्रवार को आयोजित की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता श्रवण गौड़ ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।प्रशिक्षण के दौरान पंचायती राज विभाग के प्रशिक्षक रोहित त्रिपाठी ने उपस्थित पंचायत सहायक को आवास ,विद्युत कनेक्शन,गर्भवती माता, धात्री माता,विकलांग व वृद्धा पेंशन,पंचायतों की बस्ती,सड़क,पानी की व्यवस्था आदि का डेटा पीएआई के 1.0 और 2.0 कैसे फीड करना है का प्रशिक्षण दिया।इस दौरान ग्राम प्रधान एवं सचिव को मस्टरोल भरने,कार्ययोजना तैयार कर उसे अपलोड करने आदि की जानकारी दी गई।प्रशिक्षक ने गांव के समग्र विकास को करने सहित राष्ट्रीय स्तर पर सूचकांक को कैसे बेहतर करे आदि जानकारी दी।इस दौरान खंड विकास अधिकारी राम विशाल चौरसिया एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
