सोनभद्र। बभनी (नरेश गुप्ता) पंचायत चुनाव की तैयारियों और संगठन के विस्तार को लेकर अपना दल (एस) की मासिक बैठक शुक्रवार को बभनी विकास खंड के दक्षिणांचल इंटर कॉलेज के समीप सम्पन्न हुई। यह बैठक दुद्धी विधानसभा के दक्षिण ज़ोन के कार्यकर्ताओं को संगठित करने और आगामी चुनावों की रणनीति तय करने के उद्देश्य से बुलाई गई थी। बैठक के मुख्य अतिथि मान सिंह ने कहा कि “संगठन सर्वोपरि है।” उन्होंने पंचायत चुनाव को मजबूती से लड़ने हेतु पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल लगातार वंचितों, दलितों और पिछड़ों की आवाज को संसद में मजबूती से उठा रही हैं। विशिष्ट अतिथि बाबू राम गुप्ता और जय प्रकाश जायसवाल ने संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने के लिए नियमित मासिक बैठकों और ज़ोन, सेक्टर स्तर पर समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे निरंजन जायसवाल ने कहा कि कार्यकर्ता पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार रहें और गांव-गांव जाकर पार्टी की नीति एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। बैठक के दौरान डॉ. सरयू प्रसाद गुप्ता को पूर्वी विंढमगंज जोन का अध्यक्ष घोषित किया गया, जिसका उपस्थित कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर मौजूद विधानसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष उदित नारायण पटेल, लवकुश चंद्रवंशी, दक्षिणी ज़ोन अध्यक्ष राजपाल सिंह कुशवाहा, पश्चिमी ज़ोन अध्यक्ष लाल बिहारी पटेल, चिकित्सा मंच विधानसभा अध्यक्ष सुधीर कुमार, सुरेंद्र कुमार शर्मा, रत्नेश केसरी सहित कई अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello