सोनभद्र। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में राजकीय कार्य के दौरान एक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट व जानलेवा हमला करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने 25 जुलाई 2025 को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। चंदन पुत्र स्व. दशरथ, निवासी कांशीराम आवास थाना रॉबर्ट्सगंज, राज उर्फ राज भारती, पुत्र सत्यनारायण उर्फ मुन्ना, निवासी जैत थाना रॉबर्ट्सगंज, गोपी उर्फ शैलेश पुत्र अवधेश कुमार निवासी जैत थाना रॉबर्ट्सगंज, तीनों आरोपियों के विरुद्ध मु.अ.सं. 765/2025, धारा 121(1), 132, 109(1), 352, 351(3) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस उपनिरीक्षक ओम प्रकाश नारायण सिंह प्रभारी चौकी नई बाजार थाना रॉबर्ट्सगंज, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव थाना रॉबर्ट्सगंज, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार थाना रॉबर्ट्सगंज, पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जनपद में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पुलिसकर्मियों पर हमले को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Author: Pramod Gupta
Hello