July 27, 2025 1:13 am

26 जुलाई को होगा निःशुल्क पॉपकार्न व दोना मेकिंग मशीन वितरण हेतु अभ्यर्थियों का चयन

सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित टूल-किट्स वितरण योजनान्तर्गत आधुनिक पॉपकार्न मेंकिंग मशीन व दोना मेकिंग वितरण किया जाना है। जिसके लिए 2025-26 के लिए लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गये थे। आवेदन की निर्धारित तिथि के बाद शनिवार साक्षात्कार होना सुनिश्चित किया गया है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम त्रिपाठी ने जानकारी दी है की 26 जुलाई को समय 11ः00 बजे गठित कमेटी के माध्यम से परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर की अध्यक्षता में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय पिपरी रोड निकट मिशन अस्पताल रावर्ट्सगंज सोनभद्र परिसर मे होना है। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे उन्हें फोन द्वारा इस साक्षात्कार की सुचना पूर्व मे दी जा चुकी है। साथ ही समाचार पत्रों के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है। अतः समस्त उद्यमी जिन्होने अपना ऑनलाइन आवेदन किया है अपने प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार में ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करेगे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!