सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को निदेशक, आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा साधना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वित्त/लेखा संवर्ग के अधिकारियों एवं लेखाकारों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता और समयबद्ध लेखा परीक्षण पर बल दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए निदेशक ने निर्देश दिया कि सभी विभाग जेम पोर्टल के माध्यम से सामग्री की खरीद सुनिश्चित करें। साथ ही, विभागीय स्तर पर व्यय की गई धनराशि का समयबद्ध ऑडिट कराना अनिवार्य बताया।उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन द्वारा आवंटित धनराशि का व्यय निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप किया जाए और संबंधित लेखाकार इसकी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। जिन विभागों में लेखा संवर्ग के लेखाकारों का कार्यभार अपेक्षाकृत कम है, उन्हें अन्य विभागों में संबद्ध करने पर विचार किया जाएगा।

Author: Pramod Gupta
Hello