सोनभद्र। दुद्धी (राकेश गुप्ता) ग्राम पंचायत पीपरडीह शाहपुर निवासी संतोष चेरों उम्र 35 वर्ष पुत्र सुरेश चेरों का शव डूबने की घटना के पांच दिन बाद शुक्रवार को कनहर नदी से बरामद हुआ। यह हादसा 21 जुलाई, सोमवार शाम 4 बजे हुआ था, जब संतोष अपने बच्चों के साथ कनहर नदी तट पर स्नान करने गया था और तेज बहाव में बह गया था। घटना की जानकारी मिलते ही खोजबीन शुरू हुई। प्रयागराज से एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम को बुलाया गया, जो बुधवार को नदी में उतरकर सघन खोजबीन में जुटी रही, परंतु सफलता नहीं मिली। टीम प्रयासों के बावजूद खाली हाथ लौट गई। आज शुक्रवार को कनहर नदी में कोन थाना अंतर्गत कोटा गांव के पास एक कंकालनुमा शव ग्रामीणों को पानी में उतराया हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना कोटा गांव के ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरों (पूर्व विधायक हरिराम चेरों के समधी) को दी गई, जिन्होंने तत्काल पूर्व विधायक को जानकारी दी। इसके बाद पूर्व विधायक हरिराम चेरों ने प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज सिंह को सूचित किया।सूचना पर थाना दुद्धी से उपनिरीक्षक श्याम जी यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त संतोष चेरों के रूप में की गई और पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू की गई। पांच दिनों से बेसुध बैठे परिजनों ने शव मिलने पर राहत की सांस ली। अब वे अपने प्रियजन को अंतिम विदाई दे सकेंगे। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है।

Author: Pramod Gupta
Hello