सोनभद्र (रामगढ़) पर्यावरण संरक्षण के लिए शुरू किया गया “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान अब एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में यह मुहिम गांव-गांव पहुंच रही है, जिसमें युवाओं से लेकर बच्चे और विद्यालय तक सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को रामगढ़ स्थित संगम इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक भरत सिंह कुशवाहा की उपस्थिति में छात्रों को पेड़ लगाने और उनकी रक्षा का संकल्प दिलाया गया। मौके पर सैकड़ों पौधे बच्चों के बीच वितरित किए गए।संयोजक संदीप मिश्रा ने बताया कि इस मुहिम के तहत हर गांव और हर घर में एक पेड़ घर के बच्चों के नाम से लगाया जाएगा, जिसकी देखरेख स्वयं बच्चे और उनके परिवारजन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस पहल से युवा पीढ़ी बड़ी संख्या में जुड़ रही है और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।इस अवसर पर प्रबंधक भरत सिंह कुशवाहा, राहुल सिंह कुशवाहा, आकाश चौहान, विजय चौहान, धीरज कनौजिया, विवेक जाटव सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello