सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के छपका गांव में शुक्रवार सुबह करंट की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाहिता सुबह टहलने के बाद घर लौटी थी। इसी दौरान वह कमरे में रखे कूलर पर सूखने के लिए रखे कपड़े को हटाने लगी, तभी वह करंट की चपेट में आ गई। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। अचानक हुई इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 233