सोनभद्र (करमा) जनपद में दहेज प्रथा की क्रूरता का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता को न केवल शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, बल्कि उसके शरीर के कई हिस्सों को जलती सिगरेट से दागा गया और कैची से सिर के बाल काटकर उसे मायके भेज दिया गया। पीड़िता आरती ने करमा थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी 22 अप्रैल 2021 को मिर्जापुर जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल महाल खोरिया गांव निवासी जसवंत पुत्र स्व. राम सकल से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति ने एक लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। जब मांग पूरी नहीं की गई, तो उसने आरती के साथ लगातार मारपीट करना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार, उसे जलती हुई सिगरेट से शरीर पर कई स्थानों पर दागा गया और क्रूरता की हद पार करते हुए सिर के सारे बाल कैची से काट दिए गए। घटना के बाद, पीड़िता को गंभीर मानसिक व शारीरिक स्थिति में उसके मायके भेज दिया गया। गुरुवार शाम लगभग 5 बजे पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवाहिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Author: Pramod Gupta
Hello