सोनभद्र (सुकृत) सुकृत सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांव इन दिनों अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। इससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में गहरा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। मधुपुर, सुकृत, भवानीपुर सहित अन्य कई गांवों में लगातार बिजली की आवाजाही और कम वोल्टेज की वजह से न केवल जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि कृषि कार्य भी बाधित हो गया है। धान की रोपाई और फसलों की सिंचाई ठप पड़ी है, जिससे किसान चिंतित हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली आपूर्ति में स्थायित्व लाया जाए और विभाग की ओर से बिजली कटौती का स्पष्ट शेड्यूल जारी किया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 91