सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) थाना क्षेत्र के दर्जनभर गाँवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से ग्रामीण उपभोक्ता जूझ रहे हैं।कम्पनियां सपना तो 5 जी का दिखा रही है लेकिन 4 जी तक नेटवर्क भी नही दे पा रही हैं।बताया जाता है कि जिओ और एअरटेल कम्पनी के दर्जनों टावर क्षेत्र में लगाए गए हैं बावजूद नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ता जूझ रहे हैं।ग्रामीण अंचल में तो ऐसे भी कई टोले मजरे गाँव चट्टी चौराहा हैं जहां पर इमरजेंसी में एम्बुलेंस अथवा पुलिस या फिर फायर सर्विस को सूचना देने के लिए लोगों को पहाड़ पेड़ या ऊंचाई की तलाश में उपभोक्ताओं को रात दिन हलकान होना पड़ रहा है।आरोप है कि मोबाइल नेटवर्क कम्पनियां 28 दिन का महीना सेट कर रखीं हैं लेकिन फोन से बात न होने के कारण मोबाइल खिलौना साबित हो रहे हैं तो रिचार्ज के पैसे निर्धारित समय 28 दिन पूरा होते लेप्स कर जा रहे हैं इससे ग्राहकों की जेब पर कम्पनियां सीधे डाका डाल कर लूट रही हैं।ग्रामीण उदय चंद सूरज कुमार विकास चंदन रामजी दयाल प्रेमचंद जवाहिर सन्तोष सहित सैकड़ो लोगों ने सम्बन्धित विभाग से मोबाइल नेटवर्क कम्पनियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की माँग की है।

Author: Pramod Gupta
Hello