सोनभद्र। जिले में सर्पदंश सांप के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। पिछले 20 दिनों में अब तक 17 लोग सांप के काटने का शिकार हो चुके हैं। सभी पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां समय रहते उपचार मिलने से उनकी जान बचाई जा सकी। सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार ने गुरुवार सुबह 10 बजे जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल में एंटी स्नेक वेनम (सांप के जहर का इलाज करने वाली दवा) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, और सभी सर्पदंश पीड़ितों का तुरंत इलाज किया जा रहा है। हालांकि, कुछ मामलों में लोग अब भी अंधविश्वास के चलते मरीजों को झाड़-फूंक के लिए ले जा रहे हैं, जिससे समय पर इलाज न मिलने के कारण कुछ लोगों की जान चली गई। सीएमओ ने जनपद वासियों से अपील की है कि सर्पदंश की स्थिति में झाड़-फूंक में समय बर्बाद न करें और तुरंत मरीज को नजदीकी अस्पताल, विशेषकर जिला अस्पताल लाएं, ताकि उसकी जान बचाई जा सके।

Author: Pramod Gupta
Hello