सोनभद्र (रामगढ़) पन्नूगंज थाना क्षेत्र में एक महिला को जबरन अपने साथ भगाने की कोशिश कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला उस वक्त उजागर हुआ जब महिला का ससुर मौके पर पहुंच गया और तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मिली जानकारी के अनुसार, पन्नूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रॉबर्ट्सगंज के चूड़ीमोहल हबीबनगर निवासी नवसाद पुत्र एकराम पिछले कई दिनों से उसे अपने साथ घर से भगाने का दबाव बना रहा था। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे साथ न चलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। घटना 19 जुलाई की शाम करीब 7 बजे की है, जब नवसाद महिला के घर पहुंचा और दोबारा उसे भगाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान महिला का ससुर वहां आ गया और स्थिति को भांपते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवसाद को पकड़कर पन्नूगंज थाने ले गई। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Author: Pramod Gupta
Hello