दुद्धी/सोनभद्र:कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत रन्नू में आज रात्रि एक महिला सर्पदंश की शिकार हो गई। बताया जाता है कि सोनी देवी (36) पत्नी अरविंद कुमार को रात्रि करीब 9 बजे एक विषैले सर्प ने बाई पैर को दश लिया।परिजनो ने तत्परता दिखाते हुए दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक की देखरेख में इलाज़ किया जा रहा है।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 124