दुद्धी सोनभद्र। भाऊराव देवरस राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में स्नातक प्रथम वर्ष (बीए/बीएससी/बीकॉम) में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। महाविद्यालय ने प्रवेश के लिए तृतीय मेरिट लिस्ट सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया है।प्रवेशार्थी अपना नाम मेरिट लिस्ट में देखकर प्रवेश हेतु साक्षात्कार समिति के समक्ष उपस्थित हों।प्रवेश के लिए 24 जुलाई 2025 से 26 जुलाई 2025 तक प्रातः साढ़े 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित है।प्रवेशार्थियों को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र जैसे हाई स्कूल अंकपत्र, इंटर अंकपत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, टीसी, सीसी, समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र एक सेट छाया प्रति के साथ लाने होंगे।उक्त तिथि के पश्चात आपका अभ्यर्थन/दावा स्वतः समाप्त हो जाएगा।प्राचार्य डॉ रामसेवक यादव ने यह सूचना जारी की है।
