August 30, 2025 4:54 am

48 घंटे बाद भी नहीं मिला कनहर नदी में डूबा युवक संतोष चेरो, घंटों रेस्क्यू की एसडीआरएफ की टीम

दुद्धी /सोनभद्र:कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पिपरडीह शाहपुर गांव में सोमवार की शाम करीब 4 बजे अपने पुत्र स्वजनों के साथ नहाने गया संतोष कुमार (42) पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी पिपरडीह कनहर में तेज बहाव के कारण डूब गया था, जिसकी खोज ग्रामीण सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन कर रही थी।

, जिसे खोजने के लिए आज बुधवार की दोपहर प्रयागराज से आई एसडीआरएफ की टीम कनहर नदी में डूबे हुए स्थान पर खोजने के लिए घंटों मशक्कत की स्थानीय ग्रामीण परिजन सहित पूर्व विधायक हरिराम चेरो भी अपने सहयोगियों के साथ दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक डूबे हुए संतोष की काफी खोजबीन किया, फिर भी कुछ पता नहीं चल सका, अब तक 48 घंटे से ऊपर का समय बीतने जा रहा है और पीड़ित के परिजन व छोटे-छोटे बच्चे टक टकी निगाहें नदी किनारे लगाए बैठे हुए हैं कि उनके पिता कब बाहर निकलेंगे, कई घंटे खोजबीन के बाद ग्रामीण व एसडीआरएफ की टीम बैरन वापस लौट गई, इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टिगत कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय एसडीआरएफ उपनिरीक्षक अजित सिंह कांस्टेबल सर्वेश सिंह, पीड़ित के परिजन एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!