सोनभद्र (शक्तिनगर) जिलाधिकारी और सहायक आयुक्त (औषधि) मिर्जापुर के निर्देश पर 23 जुलाई 2025 को शक्तिनगर क्षेत्र स्थित गुप्ता मेडिकल स्टोर, अम्बेडकर नगर पर औषधि निरीक्षक की टीम द्वारा औचक निरीक्षण और छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में औषधि निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक, तथा थाना अध्यक्ष शक्तिनगर की संयुक्त टीम शामिल रही। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर से Onerex कफ सिरप और Alprazo टैबलेट बरामद की गईं, जिनके क्रय-विक्रय संबंधी बिल प्रस्तुत नहीं किए गए। बिल नहीं दिखाए जाने के कारण औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के अंतर्गत मेडिकल स्टोर की खरीद-बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है और स्टोर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। संचालक को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। निर्धारित समयावधि में बिल प्रस्तुत न करने की स्थिति में मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान दो संदिग्ध औषधियों के नमूने भी लिए गए हैं, जिन्हें प्रयोगशाला भेजा गया है। वहां गुणवत्ता एवं मानकों की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के अंतर्गत आगे की कार्रवाई की जाएगी। औषधि निरीक्षक, सोनभद्र ने बताया कि शिकायत मिलने पर ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी ताकि जनहित में नकली, अवैध या बिना बिल की दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाया जा सके।

Author: Pramod Gupta
Hello