August 30, 2025 12:05 pm

बंधी में नहाते समय डूबी दो युवतियां, मौके पर मचा कोहराम

सोनभद्र (जुगैल) थाना जुगैल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भरहरी टोला चकदहिया में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रही दो किशोरियां बंधी (तालाब) में नहाने के दौरान डूब गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमरावती 13 वर्ष पुत्री धर्मू तथा रिंकू 12 वर्ष पुत्री लहुरमन खरवार के रूप में हुई है। दोनों छात्राएं चकदहिया स्कूल में अध्ययनरत थीं और स्कूल से लौटते समय तालाब में नहाने चली गईं थीं। गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण दोनों की डूबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान राम अवतार ने थाना जुगैल को सूचना दी। तत्काल थाना प्रभारी नागेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक बच्चियों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!