सोनभद्र। बुधवार, 23 जुलाई 2025 को क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन रणधीर कुमार मिश्रा ने रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में तैनात अधिकारीगण, विभिन्न शाखाओं के पुलिसकर्मी और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षी उपस्थित रहे। परेड के उपरांत क्षेत्राधिकारी सदर ने पुलिस लाइन स्थित समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया तथा वहां की कार्यप्रणाली, अभिलेख संधारण, और साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने शाखा प्रभारियों को रिकॉर्ड अद्यतन रखने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके बाद श्री मिश्रा ने रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया, जिसमें ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, कानूनी अध्ययन और अनुशासन से जुड़ी गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरटीसी मेस, पुलिस बैरक, शौचालय, कम्युटर कक्ष और आरटीसी स्कूल आदि का भी जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से पुलिस लाइन परिसर की स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया। क्षेत्राधिकारी सदर ने अपने संदेश में कहा कि एक अनुशासित और सुदृढ़ पुलिस बल ही समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। सभी प्रशिक्षणार्थियों और स्टाफ को नियमित रूप से निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करना चाहिए।

Author: Pramod Gupta
Hello