सोनभद्र। पुलिस लाइन स्थित सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार ने की। बैठक में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने बैठक में कहा कि जनपद में सूदखोरी का अवैध कारोबार चरम पर है। कई फर्जी फाइनेंस कंपनियां गरीबों और छोटे व्यापारियों की मजबूरी का शोषण कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में सूदखोरी के लेन-देन के विवाद में एक दंपती की हत्या तक हो चुकी है, इसके बावजूद अब तक न तो कोई ठोस अभियान चलाया गया है और न ही कोई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि जनपद में नशीले पदार्थों का कारोबार तेजी से फैल रहा है। उन्होंने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत सोनभद्र पुलिस द्वारा की गई सफल कार्रवाईयों की सराहना की, लेकिन साथ ही चेताया कि ग्रामीण क्षेत्रों तक में नशे का जाल फैल चुका है, जिससे चोरी जैसे अपराधों में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम तथा ट्रॉमा सेंटरों में फायर सेफ्टी और विद्युत सुरक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक है। अधिकांश संस्थानों के पास फायर एनओसी नहीं है। उन्होंने झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना का हवाला देते हुए कहा कि आग लगने से 11 बच्चों की मौत हो चुकी थी, जिससे सबक लेने की जरूरत है। मैरिज लॉन की अव्यवस्था पर भी उन्होंने कहा कि रॉबर्ट्सगंज नगर और उसके विस्तारित क्षेत्र में लगभग 20 मैरिज लॉन संचालित हो रहे हैं, लेकिन किसी के पास स्वतंत्र पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इससे नगर के मुख्य मार्गों पर प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि बढ़ौली चौक के पास पूर्व में बना स्पीड ब्रेकर अब हटा दिया गया है, जिससे भारी वाहनों की गति बढ़ गई है। यह मार्ग स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए अत्यंत खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने आग्रह किया कि पूर्व की भांति ब्रेकर पुनः स्थापित किया जाए। श्री शर्मा ने पूछा कि यदि किसी व्यापारी के विरुद्ध न्यायालय में कोई मामला लंबित हो, लेकिन वह अभी दोषी सिद्ध नहीं हुआ हो, तो क्या ऐसे व्यक्ति को पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र जारी किया जा सकता है? बैठक में जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल, नगर कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ सांवरिया, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मराज सिंह, कृष्णा सोनी, विनोद जायसवाल, टीपू अली, नगर संयोजक अमित अग्रवाल, नगर मंत्री अभिषेक साहू, अभिषेक गुप्ता समेत कई व्यापारी नेता उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello