सोनभद्र (अमवार) पुनर्वास कॉलोनी G ब्लॉक में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब सिचाई विभाग के कार्य के दौरान एक मजदूर हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। घटना दोपहर लगभग 4 बजे की है, जब लेवलिंग का कार्य कराया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमवार गांव निवासी अजय कुमार (50) पुत्र अज्ञात मजदूरी के सिलसिले में पुनर्वास कॉलोनी के G ब्लॉक में कार्यरत था। लेवलिंग मशीन चलाते समय उसका उपकरण ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों से टकरा गया, जिससे अजय को तेज करंट का झटका लगा और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के कर्मचारी, सिचाई विभाग के अवर अभियंता तथा अन्य मजदूर उसकी मदद को दौड़े। आनन-फानन में घायल अजय कुमार को निजी वाहन की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर किया गया। घटना के बाद कार्यस्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार्य के दौरान मजदूरों को कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे, न ही विद्युत तारों की ऊँचाई और खतरे को लेकर कोई चेतावनी चिन्ह लगाए गए थे। स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने मांग की है कि इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, साथ ही घायल मजदूर को समुचित मुआवजा और इलाज की सुविधा प्रदान की जाए।

Author: Pramod Gupta
Hello