सोनभद्र। बभनी (नरेश गुप्ता)। बभनी थाना क्षेत्र के सुकरवन टोला में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खैराडीह निवासी श्यामदेव गौड़ पुत्र स्व. रामदेव गौड़ अपनी मोटरसाइकिल से बभनी से अपने गांव खैराडीह लौट रहे थे। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समीप सामने से आ रही एक अन्य बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। हादसे में श्यामदेव गौड़ को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार शिवम् अग्रहरि पुत्र नीरज अग्रहरि, उम्र 25 वर्ष, निवासी झारोकला, दुद्धी घायल हो गए। सूचना मिलने पर बभनी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने श्यामदेव गौड़ को मृत घोषित कर दिया। घायल शिवम् अग्रहरि का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया है तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Author: Pramod Gupta
Hello