सोनभद्र/ श्रावण मास के दृष्टिगत नगर में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सोमवार को महादेव के शिवालयों में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं जिसको देखते हुए दर्शनार्थियों को हर हाल में सुविधा उपलब्ध कराने हेतु यातायात प्रभारी निरीक्षक कटिबंध है पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशानुसार लगातार चेकिंग अभियान जारी सोमवार को यातायात प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव द्वारा अवैध व अनियमित ढंग से संचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सुबह से ही प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ सक्रिय रहे और नगर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में शाम को रॉबर्ट्सगज महिला थाना मोड़ पर पुलिस फोर्स के साथ संयुक्त रूप से वाहनों की जांच की गई। इस दौरान बिना कागजात, ओवरलोडिंग, गलत पार्किंग तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त की जा रही लगातार कार्रवई यातायात पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में मदद मिल रही है, वहीं आमजन में नियमों के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है यातायात प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव का लोगों ने प्रशंसा की
