सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मात्र 24 घंटे के भीतर एक चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने लाइसेंसी रायफल, 122 कारतूस व अन्य सामग्री के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना 18/19 जुलाई 2025 की रात को थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के वार्ड नं-10 अम्बेडकर नगर में घटित हुई थी, जहाँ एक किराए के मकान में अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर लाइसेंसी रायफल और कारतूस चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 746/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। सीसीटीवी से खुला राज
पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण कर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की और तत्परता से कार्रवाई करते हुए सूरज कहार पुत्र गुलाब कहार उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी वार्ड नं-10, पूरब मोहाल, रॉबर्ट्सगंज को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि मकान उस समय खाली था, जिसे उसने निशाना बनाया। ताले तोड़ने के बाद नगदी न मिलने पर उसने आलमारी में रखी रायफल और कारतूस चुरा लिए और उन्हें रेलवे फाटक के पास स्थित अपने किराए के कमरे में छिपा दिया था। एक अदद लाइसेंसी रायफल (.275 बोर) 40 जिन्दा कारतूस (315 बोर) 75 जिन्दा कारतूस (45 एमएम) 7 खोखा कारतूस (45 एमएम) एक अदद टायर खोलने वाला रिंच, गिरफ्तारी करने वाली पलिस प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, अपराध निरीक्षक माधव सिंह, उपनिरीक्षक शिवकुमार सिंह, कां. मनीष कुमार, मनमोहन सिंह, शिवाजी राव, राजेश पासवान पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय भेज दिया है। चोरी जैसी गंभीर वारदात का त्वरित खुलासा और अवैध रूप से चोरी गए हथियार की बरामदगी कर पुलिस टीम ने अत्यंत सराहनीय कार्य किया है।

Author: Pramod Gupta
Hello