सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) पूर्वांचल बिजली वितरण निगम आगामी 22 जुलाई दिन मंगलवार को सुबह 10 से 5 बजे तक नधिरा उपकेंद्र से पोषित ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल सुधार एवं बिजली सम्बन्धी समस्याओं का समाधान के लिए मेगा कैम्प का आयोजन महुअरिया मोड़ पर किया है।कैम्प में पूर्व से पंजीकृत बकायेदार उपभोक्ताओं को प्रथम बरियता के आधार पर उनके शिकायत का निस्तारण किया जाएगा।साथ ही अन्य उपभोक्ताओं के शिकायतों का निस्तारण तुरंत 1912 पर पंजीकरण कर तत्काल समाधान किया जाएगा।कैम्प में बकाया बिजली बिल जमा,नए कनेक्शन,मीटर की गड़बड़ी, बिल जमा करने,लोड बढाने सहित बिजली विभाग से जुड़े प्रत्येक समस्याओं का मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारी कैम्प में उपस्थिति रह कर निस्तारण करेगें।इस बाबत एसडीओ म्योरपुर शिवम गुप्ता ने जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं और समय से कैम्प में पहुँच कर योजना का लाभ लें।कैम्प में मीटर नम्बर बिजली सम्बन्धित कागजात और 01 मिनट का रनिंग मीटर वीडियो अवश्य लेकर आएं।

Author: Pramod Gupta
Hello