सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडहर टोला बेलहवा निवासी अमर बैगा पुत्र रामजियावन बैगा उम्र 16 रविवार की रात्रि किसी बात से नाराज होकर घर मे पड़े दुपट्टा से फाँसी का फंदा बना कर अपने कमरे में ही बडेर से लटक कर जान देदी।सोमवार सुबह मृतक की बहन जब कमरे में युवक को जगाने गयी तो छोटे भाई को फाँसी से लटकता देख चीखने चिल्लाने लगी इतने में हो हल्ला सुन घर के परिजन भी इकठ्ठा हो गए।

Author: Pramod Gupta
Hello